अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं मतलब आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। अगर आपके पास इंटरनेट है तो सोशल मीडिया तो हिग ही। आज के दौर में हर एक व्यक्ति जिसके पास मोबाइल और इंटरनेट है किसी न किसी सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रखा है।
अगर आप सिर्फ नॉर्मल fun के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता होगा कि यह काम कैसे करता है। लेकिन अगर आप सोशल मीडिया के सहारे grow करना चाहते हैं तो यह समझना बहुत जरूरी है कि यह काम कैसे करता है। यहाँ grow करने से मेरा मतलब है कि खुद की पहचान बनाना या फिर सोशल मीडिया के सहारे अपने बिजनेस को आगे ले जाना।
आज इस ब्लॉग पोस्ट में सोशल मीडिया से जुड़े इन्हीं सब बातों के बारे में बात करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और ढेर सारा रुपया कमा सकते हैं।
Algorithm: एल्गोरिथम का मतलब होता है- set of rules. और यह रूल्स किसी एक कार्य को पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं। एल्गोरिथम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे अपने हिसाब से बनाया जा सकता है मतलब की काम के अनुसार डिजाइन किया जा सकता है इससे और इसे निर्देश दिए जा सकते हैं।
लगभग हर सोशल मीडिया वेबसाइट एक ही तरह का एल्गोरिथम इस्तेमाल करता है। उदाहरण के लिए अगर आपने इंस्टाग्राम रील में कोई ट्रेवल का वीडियो देख लिया तो फिर आपको हर जगह ट्रैवल या उससे संबंधित वीडियो दिखेगा। इसका मुख्य उद्देश्य एक ही तरह की कंटेंट से आपको इंगेज रखना होता है।
ये एल्गोरिथम सिर्फ कंटेंट देखने के मामले में कारगर नहीं होता बल्कि किसी को फॉलो करने में भी यह सहायक होता है। उदाहरण के लिए अगर आपने X (पूर्व में ट्विटर) पर किसी एक विचारधारा के लोगों को फॉलो किया है तो अगले ही पल आपको जो प्रोफाइल फॉलो करने के लिए दिखाए जाएंगे वो उसी विचारधारा के होंगे।
यहाँ यह जानने वाली बात है कि अपनी खुद की या कंपनी की ब्रांड वैल्यू बनाए रखने के लिए फॉलोअर्स जरूरी है। पैसा कमाने और अपना प्रभाव छोड़ने के लिए भी ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट काम आते हैं। अगर आपकी नेटवर्किंग ज्यादा रहेगी तो मुसीबत के समय कुछ लोग काम आ सकते हैं।
एक सबसे जरूरी बात यह है कि फॉलोअर्स बढ़ाने या अकाउंट को बड़ा करने में सबसे बड़ा योगदान जो होता है वह है आपका कंटेंट। आपके गुणवत्ता वाली पोस्ट आपकी फॉलोअर्स को लाइक कमेंट और शेयर करने पर मजबूर करता है। समय-समय पर अपनी पोस्ट में नयापन लाते रहने से उसे एल्गोरिथम अच्छी तरह से समझ पाता है और फिर उस पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचता है। नए ट्रेंड पर पोस्ट करने से भी इंगेजमेंट अच्छा मिलता है। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट को सेव या बुकमार्क करने से वह तुरंत बूस्ट होती है।
कंटेंट की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए टेक्स्ट, इमेज और वीडियो तीनों ही फॉर्मेट में आपको पोस्ट करते रहना होगा। कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ही तरह के कंटेंट वाले पोस्ट के लिए जाने जाते हैं। जैसे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट और ट्विटर पर टेक्स्ट पोस्ट अच्छा इंगेजमेंट देते हैं।
सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स चाहिए हो सकते हैं।
1. नियमित रूप से पोस्ट करना
2. लाइव सेशन
3. स्टोरी का प्रयोग इंस्टाग्राम और फेसबुक पर
4. ईमानदारी से पोस्ट करना और अपने फॉलोवर्स की प्रति ईमानदार रहना
5. ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ना और पोस्ट पर किए गए कमेंट का जवाब देना
सोशल मीडिया और फॉलोवर्स का गणित एक जटिल लेकिन समझने योग्य प्रक्रिया है। इसमें धैर्य, निरंतरता, और सही रणनीतियों की आवश्यकता होती है। अगर आप प्लेटफॉर्म्स के algorithm को समझते हैं और अपनी सामग्री को बेहतर बनाने में समय देते हैं, तो फॉलोवर्स बढ़ाना और उन्हें बनाए रखना संभव है।
याद रखें, गुणवत्ता और सच्चाई ही आपकी असली पहचान बनाती है।
©नीतिश तिवारी।

नमस्ते! मेरा नाम नीतिश तिवारी है। मैं एक कवि और लेखक हूँ। मुझे नये लोगों से मिलना और संवाद करना अच्छा लगता है। मैं जानकारी एकत्रित करने और उसे साझा करने में यकीन रखता हूँ।