नमस्कार दोस्तों एक और नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है। आज क्लब हाउस App के बारे में बात करेंगे। दोस्तों यह एक मोबाइल एप है जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। शुरुआत में यह सिर्फ ios के लिए था। वो भी invite करने पर ही ज्वाइन किया जा सकता था लेकिन अब कोई भी इंस्टॉल करके यूज़ कर सकता है।
फीचर्स क्या हैं?
इस App की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसमें एक दूसरे से लाइव बातचीत कर सकते हैं। यह बातचीत ऑडियो के फॉर्म में होती है। एक दूसरे से बात करके कनेक्शन बना सकते हैं। किसी भी विषय पर लंबी बात कर सकते हैं।
इसमें एक क्लब होता है और एक क्लब के अंदर कई रूम हो सकते हैं। यह सारे रूम और क्लब आपको क्लब हाउस के Hallway में दिखेंगे और आप अपना मनचाहा रूम ज्वाइन कर सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं। Hallway बिल्कुल वैसा ही है जो आपके फेसबुक के न्यूज़ feed में दिखता है। आपके पसंद का रूम आपको तभी दिखेगा जब आप क्लब हाउस इनस्टॉल करते समय अपना इंटरेस्ट सिलेक्ट करेंगे। आप बाद में भी अपनी रूचि के अनुसार टॉपिक सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे अगर आपकी रुचि पॉलिटिक्स में है या लिटरेचर में है तो आप उसका चुनाव कर सकते हैं। फिर आपको hallway में वही रूम दिखेगा, जिसमें पॉलिटिक्स और लिटरेचर की बातें हो रही होंगी। आप रूम में जाकर अपना hand raise करके स्पीकर बनके अपनी बात रख सकते हैं या फिर अगर सिर्फ सुनना चाहते तो ऑडियंस पैनल में रहकर सुन भी सकते हैं।
क्लब हाउस और दूसरे Apps से अलग क्यों है?
अभी तक आपने जितने भी Apps या सोशल मीडिया इस्तेमाल किया है, उसमें आप टेक्स्ट, वीडियो या फोटो के माध्यम से अपनी बात रखते हैं। कई बार हमें पता नहीं चलता कि सामने वाला बंदा असली है फेक है। कई तरह की गलत घटनाएं भी हो जाती हैं।
क्लब हाउस App में ऐसा कुछ नहीं है। इसमें सबसे पहले आपको अपना डिटेल बायो में लिखना होता है। बायो को देखकर ही लोग आपको स्पीकर पैनल में बुलाते हैं क्योंकि यहाँ आप लाइव ऑडियो के रूप में अपनी बात रखते हैं तो लोगों को थोड़ी देर बाद ही आपके बारे में पता लग जाता है।
क्लब हाउस इस मायने में भी खास है कि जब आप एक दूसरे को लाइव सुनते हैं तो एक खास तरह का कनेक्शन बन जाता है।
क्लब हाउस App किसे इस्तेमाल करना चाहिए?
अगर आप एक कलाकार हैं और अपनी कला को अन्य लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो यह प्लेटफार्म आपके लिए है।
अगर आप कोई बिजनेसमैन हैं और अपने व्यापार को प्रमोट करना चाहते हैं तो क्लब हाउस आपके लिए है।
अगर आप अपने क्षेत्र में नए दोस्त बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए है।
अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं, इंटरनेशनल कनेक्शन बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए है। किसी राजनीतिक, सामाजिक व राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए है।
किसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
बच्चे या कॉलेज स्टूडेंट जो पढ़ाई करते हैं, उन्हें मैं क्लब हाउस app इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता। क्योंकि हो सकता है कि एक समय के बाद आपको इसकी आदत लग जाए और आप अपना कीमती समय जो पढ़ाई के लिए उपयोग किया जा सकता था, उसे यूँ ही बर्बाद कर दें।
मेरा पसंदीदा क्लब हाउस रूम।
Promote Your Brand के नाम से एक रूम है। यह रूम रोज भारतीय समय के अनुसार शाम को 6:00 बजे ओपन होता है। इस रूम के सूत्रधार सनी शर्मा जी हैं जो एक एंटरप्रेन्योर हैं। आपके पास कोई ब्रांड या सर्विस है या खुद को प्रमोट करना चाहते हैं तो ये रूम ज्वाइन कर सकते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि Your network is your net worth मतलब आपके संपर्क ही आपकी कमाई है। कई महीनों से मैं क्लब हाउस app इस्तेमाल कर रहा हूँ। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बस निर्भर ये करता है कि आप इसका इस्तेमाल कुछ productive करने में करते हैं या सिर्फ टाइमपास के लिए।
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया।
पसंद आई हो तो शेयर कीजिए।
धन्यवाद!
©नीतिश तिवारी।
नमस्ते! मेरा नाम नीतिश तिवारी है। मैं एक कवि और लेखक हूँ। मुझे नये लोगों से मिलना और संवाद करना अच्छा लगता है। मैं जानकारी एकत्रित करने और उसे साझा करने में यकीन रखता हूँ।