आख़िरकार क्यों ज़्यादातर स्टार किड्स हीरो के रूप में असफ़ल हो जाते हैं?

Bollywood और nepotism का पुराना नाता है। Prithviraj Kapoor की पूरी पीढ़ी, धर्मेंद्र, जितेंद्र, बच्चन, खान, बोनी कपूर, जावेद अख़्तर, और कई ऐसे खानदान हैं जिनके यहाँ के लोग एक्टिंग और अन्य विधा में अपने भाग्य आजमाते रहे हैं।
अब सवाल उठता है कि क्या ये गलत है? अगर एक्टर का बेटा एक्टर बनना चाहता है तो इसमें गलत क्या है? जी, कुछ गलत नहीं है। लेकिन यही nepotism गलत तब हो जाता है, जब असली प्रतिभावान कलाकार को मौका ना देकर एक स्टार किड्स को सिर्फ़ इसलिए मौका दे दिया जाता है क्योंकि वो फलाने एक्टर का बेटा या बेटी है। चाहे उसमें टैलेंट है या नहीं।

आज इस पोस्ट में हम उन तमाम कारणों को जानने की कोशिश करेंगे जिसकी वजह से ये स्टार किड्स या तो फेल हो जाते हैं या फ़िर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।

1. दौलत शोहरत का घमंड।

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि पैसे का घमंड इंसान को आँख रहते हुए भी अन्धा बना देता है। एक्टर भी इंसान की कैटेगरी में आते हैं तो भला यह कैसे बच सकते हैं? फिल्मी परिवार से बाहर के लोगों का शायद ही कोई घटना हो जो वह पब्लिक में बदतमीजी करते नजर आए। लेकिन इसके ठीक उलट हमने कई बार देखा है कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रईसजादे अक्सर लोगों के साथ बदतमीजी करते नजर आते हैं।
आपने वरुण धवन, आदित्य नारायण और सलमान खान को अपने फैंस के साथ बदतमीजी करते या फोन छीनते हुए देखा होगा। सोनम कपूर तो खुलेआम कहती हैं कि यह मेरा कर्म है कि मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूँ। काश इनका यही कर्म थोड़ा सा एक्टिग में भी मेहरबान होता।

2. मेरे तो खून में ही एक्टिंग है।

अक्सर आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि फलाने एक्टर के तो खून में ही एक्टिंग है फलाना एक्टर भी यह सुनकर कद्दू जैसा फूल जाता है और यही उसकी सबसे बड़ी भूल होती है। खून में एक्टिंग जरूर होती है, लेकिन उस एक्टिंग के खून को रग रग में शामिल करके पर्दे पर दौड़ाना भी होता है। पर अफसोस बहुत सारे स्टार किड्स इसमें फेल हो जाते हैं।

3. मेहनत ना करना और सीखने की कमी।

हार्ड वर्क और डेडीकेशन किसी भी फील्ड में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है पर चाँदी के चम्मच लेकर पैदा हुए स्टार किड्स अक्सर यह भूल जाते हैं कि एक चम्मच आखिर चाँदी का बना कैसे? कहने का मतलब यह है कि अगर वह अपने पैरेंट्स के स्ट्रगल को ही महसूस कर लिए होते और उन्हीं से कुछ सीख लिए होते तो ज्यादा सफल होते। लेकिन वही बात है कि लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद अगर आपको फिल्म, अवॉर्ड्स, रेड कारपेट वेलकम और ब्रांड इंडोर्समेंट मिल रहे हैं तो आप मेहनत क्यों करेंगे?

4. छोटे कलाकार की इज्जत ना करना।

ये स्टार किड्स में बहुत कॉमन है। ये छोटे कलाकार या साथी कलाकार की इज्जत नहीं करते हैं। कॉफी विद करण जो कि नेपोटिज्म का kindergarten है। उसमें आपने कई बार स्टार किड्स को दूसरे कलाकारों का मजाक उड़ाते हुए देखा होगा। कई बार हमने देखा है कि स्टार किड्स पैसे मांगने वाले लोगों को बेरहमी से मना कर देते हैं। अमीरी का इतना नशा हो रहा है। यही तो घोर कलयुग है।

5. संघर्ष नहीं देखा।

कहते हैं कि जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही बड़ी होगी। लेकिन अगर बिना संघर्ष के ही जीत मिल जाए तो फिर क्या कहने! स्टार किड्स के साथ भी ऐसा ही होता रहा है। लगातार फ्लॉप फिल्म, बोरिंग ओवरएक्टिंग के बावजूद इनको फिल्में मिलती रहती है। अनन्या पांडे जैसी अभिनेत्री का संघर्ष तो बस इतना है कि वह अपने घर से डायरेक्टर के ऑफिस तक काम मांगने चली जाती है और अपने तथाकथित संघर्ष का गुणगान करती हैं।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट का मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं है, लेकिन यह सत्य है कि स्टार किड्स को टैलेंट ना होते हुए भी लगातार एक के बाद एक मौके मिलते जाते हैं। दूसरी तरफ कई प्रतिभावान कलाकार जो कि फिल्मी परिवार से नहीं है, अपना हुनर दिखाने से वंचित रह जाते हैं।

अभिनेत्रियों की बात करें तो आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर में एक उम्मीद नजर आती है लेकिन इन्हें अभी खुद को साबित करने के लिए और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
वहीं दूसरी तरफ अन्य स्टार किड्स जैसे अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, हरमन बवेजा, तुषार कपूर, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, कई फिल्में करने के बावजूद अभी भी good for nothing की श्रेणी में आते हैं।

शाहिद कपूर, रितिक रौशन,अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, ये चार नाम मेरे जेहन में आते हैं जो प्रतिभावान तो हैं और कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है। लेकिन उम्मीद के मुताबिक सफलता इन्हें नहीं मिल पाई है।
हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में कुछ अच्छी फिल्में इन सभी स्टार किड्स की देखने को मिलेंगी। बहुत-बहुत धन्यवाद!

©नीतिश तिवारी।

पोस्ट शेयर जरुर करिए !

Leave a Comment