About Us

हमारा देश भारत संभावनाओं का देश है। आज देश में डेटा क्रांति के शुरुआत के बाद लगभग हर एक के हाथ में स्मार्ट फोन उपलब्ध है। दिन प्रतिदिन स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ ही रही है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि लोगों के बीच किसी भी टॉपिक पर सही और ज्ञानवर्धक जानकारी पहुँचे।
हमारी वेबसाइट aisakyun.com इसी मुहिम को सार्थक करने का छोटा सा प्रयास है। 
हम भारतीयों की आदत है कि हम सवाल नहीं पूछते। मतलब Why से पहले ही How पर Jump कर जाते हैं। उदाहरण के लिए मैथ्स से 12th पास करने वाला स्टूडेंट अक्सर इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लेता है। बिना अपने आप से सवाल पूछे बैगर कि इंजीनियरिंग करनी ही क्यों है? घरवाले भी पैसे का इंतज़ाम करने में लग जाते हैं। मतलब How पर focus करने लगते हैं। ठीक इसी तरह, अगर पड़ोसी के घर कार आ गयी तो हमें भी कार  खरीदनी है। ये नहीं सोचते कि कार खरीदनी ही क्यों है? क्या वाकई कार की जरूरत है?
इस वेबसाइट पर ऐसे ही कई  Why का हम जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे। How पर भी चर्चा होगी लेकिन Why के बाद।
Note: इस वेबसाइट को मेरे और मेरी छोटी सी टीम द्वारा संचालित किया जाता है। हम किसी से आर्थिक सहयोग नहीं लेते। अगर आपको कोई भी पोस्ट अच्छी लगे तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाए। आपकी तरफ़ से हमारे लिए यही सहयोग रहेगा। 
धन्यवाद!
Nitish Tiwary
Founder : aisakyun.com
पोस्ट शेयर जरुर करिए !